Raebareilly में पीट-पीट कर हुई थी Hariom की हत्या, परिवार से मिलने पहुंचे Rahul Gandhi | Fatehpur

  • 4:16
  • प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2025

UP News: रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि पर देश का सियासी माहौल अभी भी गर्म है. हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने शुक्रवार को नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी फतेहपुर पहुंचे, लेकिन परिवार ने मिलने से इनकार कर दिया. राहुल गांधी के फतेपुर पहुंचने से पहले ही वहां पोस्‍टर चिपकाए गए, जिनपर लिखा है- दर्द को मत भुनाओ वापस जाओ, गिद्ध बनकर मंडराते हो नफरत फैलाते हो...! हालांकि, राहुल गांधी ने दावा किया कि परिवार ने उनसे लगभग 30 मिनट तक बाच की और अपना दर्द बयां किया. #hariomvalmiki #raebareli #rahulgandhi #fatehpur #dalitmurder #moblynching #breakingnews #uppolitics #upnews

संबंधित वीडियो