Modern Muslim Country: इस देश में Women को बिना शादी मां बनने की इजाजत, पिता का नाम बताना जरूरी नहीं

  • 2:32
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2025

Modern Muslim Country Laws: जब भी हम मुस्लिम देशों की बात करते हैं यो उनके बारे में सुनते हैं तब हमारे मन में कैसे ख्याल आते हैं..सख्त नियम, पर्दे के पीछे छिपी महिलाएं और उनपर लगी पाबंदियां..मगर आपको हम ये बताएं कि ऐसा भी मुस्लिम देश है जहां महिलाओं को जीवन जीने की पूरी आजादी है..दुनिया में 50 से ज्यादा इस्लामिक देश हैं और करीब 20 प्रतिशत आबादी इस धर्म को मानती है..इनमें से कुछ इस्लामिक देश काफी आधुनिक हैं और इकोनॉमी में बड़ा कॉन्ट्रिबियूशन देते हैं..एक देश तो इतना ज्यादा लिबरल और मॉडर्न है कि वो महिलाओं बिन शादी के भी मां बनने की इजाजत देता है...इस देश का नाम है सऊदी अरब, ये दुनिया का सबसे आधुनिक मुस्लिम देश है..आधुनिकता में ये इतना आगे निकल गया कि कुछ साल पहले 'फेडरल पर्सनल स्टेटस लॉ' नाम का कानून बना दिया गया जिसके चलते लड़कियों को बिना शादी किए मां बनने की इजाजत दी गई..लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि ये कानून यहां कि गैर-मुस्लिम महिलाओं के लिए बनाया गया है..

संबंधित वीडियो