दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.39 लाख के करीब पहुंच गया है. इधर व्यवस्था को लेकर एक के बाद एक समस्या देखने को मिल रही है. मुंबई के राजावाड़ी अस्पताल में मरीजों के साथ 12 घंटे तक एक शव को रखा गया. बीजेपी के नितेश राणे ने वीडियो ट्वीट किया है. मंत्री नवाब मलिक ने मामले पर कार्रवाई की बात कही है.