पीएनबी घोटाले के आरोपी और भारत के भगोड़े आर्थिक अपराधी मेहुल चौकसी ने आज वीडियो पर बयान जारी किया. मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया कि ईडी ने झूठे मामले में फंसाया है. लेकिन ईडी का कहना है कि चौकसी अपनी बात भारत आकर रखें. साथ ही नीरव मोदी के परिवार पर भी शिकंजा कसने लगा है. उधर, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 40 सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू कर दी है, यानी यह काम करवाने के लिए आपको सरकारी दफ्तर में घंटों लाइन में नहीं लगना होगा. आपके केवल एक फोन कॉल पर सरकार का प्रतिनिधि खुद आपके घर आकर आपका काम करके देगा. आइए देखते हैं यह योजना किस तरह से काम कर रही है.