क्या मोदी सरकार ने विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से हिसाब वसूल लिया है? सरकार से संसद में बताया कि ED ने इन तीनों भगोड़ों से 22 हजार करोड़ की वसूली कर ली है और बैंकों को पैसा वापस कर दिया है. किस डिफॉल्टर्स से कितने की वसूली हुई और किस पर कितना गबन का आरोप है?