Mehul Choksi News: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से करीब 13000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में वांटेड भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को जल्द भारत लाया जा सकता है. भारत ने मेहुल चोकसी की हिरासत की शर्तों पर बेल्जियम को औपचारिक आश्वासन दे दिया है. बीते दिनों बेल्जियम की एक अपील अदालत ने मेहुल चोकसी की जमानत याचिका को एक बार फिर खारिज कर दिया. बेल्जियम की अदालत का यह फैसला चोकसी के प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई से ठीक पहले दिया गया.