Mehul Choksi News: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी यूरोप के देश बेल्जियम में रह रहा है. ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं. बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी ने बेल्जियम की सिटिज़नशिप हासिल की और अब वो यहां के एंटवर्प शहर में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम के अधिकारियों से चोकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध भी किया है. मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक से 13,850 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया, और फिर फ़रार हो गया. चोकसी भारत में वांटेड है.