पीएम मोदी के शपथ ग्रहण से पहले कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आज पीएम मोदी ने कैबिनेट को अंतिर रूप देने के लिए पांच घंटे की बैठक भी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरुण जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर वित्त मंत्री न बनने की इच्छा जताई है. वहीं, क्या अमित शाह मोदी की कैबिनेट में होंगे इसे लेकर भी अभी कुछ भी साफ नहीं है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस बार अपने सहयोगी दलों को भी कैबिनेट में मंत्री का पद दिया जा सकता है.