CM Rekha Gupta: दिल्ली में सरकार के शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सारे मंत्री एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. साल 2025-26 का बजट अभी पेश किया जाना है. लेकिन इससे जुड़े कई काम बाकी हैं, इसलिए सीएम रेखा गुप्ता ने आज अफसरों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बजट तैयार करने से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी. वहीं दिल्ली सरकार के सभी मंत्री एक्शन मोड में हैं.आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचीं है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा भैरों मार्ग पहुंचे और एक प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया साथ ही वे सड़क मरम्मत से जु़ड़े काम की भी समीक्षा कर रहे हैं.