Mumbai Marine Lines Fire: दोपहर 12 बजे मरीन लाइंस स्थित मरीन चेंबर बिल्डिंग में आग लग गयी। यह इमारत ज़फर होटल के पास, गोल मस्जिद के नजदीक स्थित है। जानकारी के अनुसार, आग ग्राउंड प्लस फाइव मंजिला रिहायशी इमारत की पांचवीं मंजिल के एक कमरे तक सीमित थी। मुंबई फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाया जा रहा है। अब तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है।