Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह एक सुरंग ढह गई है. बताया जा रहा है कि जिस समय सुरंग का हिस्सा ढहा है उस दौरान कई मजदूर उसके अंदर थे. खास बात ये है कि इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ था. अभी तक मिली सूचना के अनुसार सुरंग के अंदर से तीन मंजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सीएम ए रेवंत रेड्डी ने एसएलबीसी सुरंग में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है. घटना स्थल पर फिलहाल राहत और बचाव कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए गए थे. इसी दौरान इस सुरंग का हिस्सा ढह गया और इस वजह से 30 मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.