देश भर में 15 अगस्त के लिए तैयारियां चल रही हैं. इस बार का 15 अगस्त इसलिए भी खास है क्योंकि घाटी में भी 370 हटने के बाद भारत का एक मात्र तिरंगा झंडा ही अब मान्य है. ऐसे में इस बार स्वतंत्रता दिवस खास महत्व रखती हैं. आज पक्ष-विपक्ष में जनता के बीच जाकर इसी पर चर्चा की है कि आखिर कश्मीर के लिए इसके क्या मायने हैं?