Maharashtra Mutton Politics:15 अगस्त को जब पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, महाराष्ट्र में राजनीति एक अलग ही मोड़ ले चुकी थी। नगर निगम प्रशासन ने मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद करने का आदेश दिया, लेकिन AIMIM और NCP (शरद पवार) गुट के नेताओं ने इसके खिलाफ खुलेआम बिरयानी और मटन पार्टी कर दी—वो भी कैमरों के सामने। इम्तियाज जलील से लेकर जितेंद्र आव्हाड तक, नेताओं ने साफ कहा कि "क्या खाना है, ये हमारा अधिकार है, देश में तानाशाही नहीं चलेगी!" मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर बयान दिया। देखिए पूरी रिपोर्ट।