राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल के वायनाड से अपना नामंकन दाखिल किया और साथ ही एक रोड शो भी किया. उनके साथ उनकी बहन और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं. राहुल गांधी का अमेठी के साथ-साथ वायनाड से लड़ना एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. बीजेपी को बहाना मिला है ये कहने का कि राहुल बहुसंख्यक आबादी वाले क्षेत्र से चुनाव लड़ने से डर गए हैं. अमेठी में हार के डर से वो वायनाड से भी लड़ रहे हैं जो राहुल के लिए सेफ सीट मानी जाती है. राहुल इसे इत्र और दक्षिण को जोड़ने की कोशिश बता रहे हैं.