Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट, 8 लोग घायल, 3 की हालत गम्भीर

  • 2:55
  • प्रकाशित: नवम्बर 12, 2024

Mathura Refinery Blast: मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से 8 लोग घायल 3 की हालत गम्भीर यूनिट चालू करने के दौरान हुआ हादसा घायलों का उपचार सिटी हॉस्पीटल में चल रहा है हादसे के बारे में मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने फोन पर बताया ए वी यू यूनिट शट डाउन के बाद चालू की जा रही थी इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गयी जिसमे 8 लोग जो आसपास कार्यरत थे वह झुलस गए जिनमे से 3 को प्रस्थमिक उपचार के बाद दिल्ली अपोलो के लिये रैफर कर दिया गया है...