शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर सहयोगी भाजपा द्वारा उसका रुख बदलने के लिए कहे जाने के बाद वह अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं उतरेगी. अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि भाजपा के साथ चुनाव से संबंधित तीन बैठकों में उनकी पार्टी से CAA पर उसके रुख पर विचार करने को कहा गया. राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बन चुके सिरसा ने कहा, ‘भाजपा के साथ हमारी बैठक में हमसे CAA पर रुख पर फिर से विचार करने को कहा गया, लेकिन हमने ऐसा करने से मना कर दिया. शिरोमणि अकाली दल की पुरजोर राय है कि मुसलमानों को CAA से अलग नहीं रखा जा सकता.’