Delhi Elections Poster War: दिल्ली में इस समय तीन मोर्चो पर जंग चल रही है. सत्तारूढ़ आप ने तीन मोर्चे खोले हुए हुए हैं. एक मोर्चे पर पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए देने के मुद्दे पर बीजेपी और आप में वार-पलटवार हो रहा है तो वहीं एलजी इस बात से नाराज हैं कि केजरीवाल ने आतिशी को कामचलाऊ सीएम क्यों कहा. उधर, केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित अपनी मां और अपने अपमान के लिए केजरीवाल के खिलाफ दस करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी कर रहे हैं.