बिहार में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में महागठबंधन और NDA में कांटे की टक्कर है, लिहाजा दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में फिलहाल सन्नाटा पसरा हुआ है. बीजेपी नेता NDA की जीत के प्रति आश्वस्त हैं. ऑफ द रिकॉर्ड उनका यह भी कहना है कि NDA अगर बहुमत पाने से कुछ सीटें पीछे रहता है और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी उतनी सीटें ले आती है, तो बहुत हद तक संभव है कि LJP को NDA में शामिल कर लिया जाए.