Manali Flash Flood: हिमाचल प्रदेश के मनाली से 10 किमी दूर, अपने गर्म पानी के कुंडों के लिए मशहूर कलाथ गांव भयंकर बाढ़ और भूस्खलन के बाद टापू बन गया है। भारी बारिश और ब्यास नदी के उफान ने गांव को जोड़ने वाली सड़कों को तहस-नहस कर दिया, जिससे राशन, दवाइयां और जरूरी सामान की भारी किल्लत हो गई है #ManaliFlood2025 #himachalpradesh #Cloudburst #himachalnews #HimachalCrisis #BeasRiverFlood #RationShortage #MedicineCrisis #LandslideHimachal #ChandigarhManaliHighway #HotSpringsKalath