UP Flood News: उत्तर प्रदेश में यमुना और रामगंगा नदियों का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। मथुरा और वृंदावन में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जिससे विश्राम घाट, केशव कुंज कॉलोनी और 40 से ज्यादा गांव जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में 3 किमी तक घुस चुका है। हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.26 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने से हालात और गंभीर हो गए हैं। वृंदावन की परिक्रमा मार्ग और मंदिर पानी में डूबे हैं, जबकि 2000 से ज्यादा लोग सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है, और CM योगी आदित्यनाथ ने 'टीम 11' गठित कर राहत कार्य तेज कर दिए हैं