Khalistani Terrorist Arrest: बिहार के गया से एनआईए की टीम ने एक खालिस्तानी आतंकी शरणजीत को गिरफ्तार किया है. आतंकी लंबे समय से फरार चल रहा था और वह वेश बदलकर लंबे समय से गया के शेरघाटी में छिपा था. एनआईए की टीम को मिली सूचना के बाद से शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर शेरघाटी के गोपालपुर से उसे गिरफ्तार किया है.