Himachal Pradesh Landslide Video: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में नाथपा डैम के पास 2 सितंबर 2025 को एक भीषण लैंडस्लाइड ने तबाही मचा दी। नेशनल हाईवे-5 (NH-5) पर भारी चट्टानें और मलबा गिरने से सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई, और डैम क्षेत्र मलबे से भर गया। इस घटना का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें पहाड़ से भर-भराकर मलबा गिरता दिख रहा है