Punjab Floods: पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़ रहे हैं. अब तो बाढ़ का पानी भारत पाकिस्तान के बॉर्डर तक पहुंच गया है. हाल ये है कि ,सीमा पर फेंसिंग पानी में डूब गई है. ऐसे में घुसपैठ का खतरा बढ़ गया है, हालात देखते हुए सुरक्षाबल को अलर्ट पर रखा गया है... #PunjabFloods #FloodEmergency #IndiaPakistanBorder #Gurdaspur #PunjabRainCrisis #PunjabUnderWater #FloodRelief #MonsoonDisaster #NDTVGroundReport #FloodNewsIndia