Ajit Pawar IPS Viral Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोलापुर के कुर्दु गांव में 31 अगस्त 2025 को अवैध मुर्रम खनन रोकने पहुंचीं IPS अंजना कृष्णा के साथ उनकी फोन और वीडियो कॉल पर तीखी बातचीत का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल क्लिप में अजित पवार कथित तौर पर अंजना को कार्रवाई रोकने का आदेश देते हुए कहते हैं, "मैं डिप्टी CM बोल रहा हूं, कार्रवाई रोको और तहसीलदार को बताओ!" जब अंजना ने उनकी पहचान की पुष्टि के लिए डायरेक्ट कॉल मांगा, तो पवार भड़क गए और बोले, "इतनी डेयरिंग है? मैं तुझ पर एक्शन लूंगा!" इस घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है