CJI BR Gavai की Court में वकील ने किया हंगामा, Police ने हिरासत में लिया | Supreme Court | Top News

  • 4:26
  • प्रकाशित: अक्टूबर 06, 2025

CJI BR Gavai News: सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को CJI बी आर गवई की कोर्ट में वकील ने हंगामा किया. इस वकील ने CJI पर जूता फेंकने की कोशिश की. पुलिस ने हंगामा करने वाले वकील को हिरासत में लिया है. इस दौरान अच्‍छी बात यह देखने को मिली कि पूरे हंगामे के बीच बीआर गवई शांत रहे और सुनवाई जारी रखी. पुलिस जब हंगामा करने वाले वकील को कोर्ट रूम से बाहर ले जा रही थी, तो वह सनातन से जुड़े नारे लगा रहा था.  

संबंधित वीडियो