त्रिपुरा के ढलाई जिले में मवेशी चोर होने के शक में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. शख्स की उम्र 36 साल थी और पिटाई के दौरान वह बार-बार पानी मांगता रहा. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूछताछ में लोगों ने बताया कि ये शख्स रात में गाय चोरी करने की कोशिश कर रहा था इसलिए उसकी पिटाई की गई.