Tripura Rape Case: त्रिपुरा में एक और रेप, School से लौट रही छात्रा से अपहरण के बाद बलात्कार

  • 2:24
  • प्रकाशित: सितम्बर 16, 2024

त्रिपुरा में पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. स्कूल से लौटते वक्त बच्ची का अपहरण करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया. ये मामला दक्षिण त्रिपुरा जिले का है. जानकारी के मुताबिक स्कूल से बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की. लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. बताया जा रहा है कि, एक 22 साल के युवक ने उसे घर के बाहर छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.