पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में पर्चा भरने के बाद आरोप लगाया कि उन्हें वापसी में धक्का दिया गया. उन्होंने मीडिया से दावा करते हुए कहा कि किसी ने उन्हें धक्का दिया है, जिसमें वो घायल हो गई हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव में नंदीग्राम सीट हाई प्रोफाइल सीट है, जहां से ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. उनके खिलाफ बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी चुनाव लड़ रहे हैं. शुभेंदु अधिकारी पहले टीएमसी में ही थे, लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. नंदीग्राम सीट शुभेंदु अधिकारी का राजनीतिक गढ़ रहा है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वो मंदिर से बाहर निकल रही थीं तब उन्हें किसी ने अचानक से धक्का दिया, जिसमें वो घायल हो गई हैं.