Maharashtra Politics: महाराष्ट्र का सियासी महासंग्राम दो खेमों के बीच होना है...एक तरफ महायुति है तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी...शरद पवार अघाड़ी के चाणक्य हैं....उन्हें महायुति से तो टक्कर लेनी ही है...अघाड़ी की अंदरुनी उलझनों से भी निपटना है....भले ही चुनाव की घोषणा नहीं हुई है...भले ही सीटें नहीं बंटी है...लेकिन अघाड़ी खेमे में सीएम पद को लेकर चल रही कशमकश बाहर आ रही है...उद्धव का अपना गणित है और कांग्रेस का अपना विज्ञान....लेकिन शरद पवार ने कह दिया है कि मुख्यमंत्री पद में उनकी दिलचस्पी नहीं है....उनके इस बयान को बंद मुट्ठी की तरह देखा जा रहा है...अब आप भी देखिए और समझिए कि कैसे पवार का वो बयान एक बंद मुट्ठी है।