Raigad Bus Accident: महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। रायगढ़ के मानगांव-पुणे मार्ग पर एक बस पलटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हैं। घायलों में से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा इतना भीषण था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है, और घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।