देश में बेहतरीन क्वालिटी का गेहूं उत्पादन करने वाले (Wheat Production) राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से आई ये तस्वीरें 'गुस्सा दिलाने वाली' हैं. भारतीय संस्कृति में अन्न को 'देव' का दर्जा दिया गया है. लेकिन लापरवाही के चलते यह किसी उपयोग के लायक नहीं रह गया. मध्य प्रदेश में बारिश की वजह से सड़ गए गेहूं को ठिकाने लगाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया.सिवनी के गणेशगंज सोसाइटी में ढाई क्विंटल गेहूं बारिश के पानी में भीगकर सड़ गया. बदबू की वजह से आसपास के लोगों को काफी मुश्किल हो रही थी. ऐसे में इस गेहूं को हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया गया, बाद में ट्रैक्टर में लादकर इस गेहूं को हटाया गया.