Barabanki Crop Fire: बाराबंकी में जलती फसल और बिलखते किसान, 30 बीघा गेहूं जलकर राख | NDTV India

  • 1:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

Barabanki Crop Fire: उसने अपने खेत में बीज बोया, उसे प्यार से पाला-पोसा और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और बीज फल में बदल गया. लेकिन फिर एक ऐसी आपदा आई जिसने उसके दिल को दर्द और दुख से भर दिया और वह चीखता-रोता रह गया.. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के किसानों की दुखद कहानी है, जिसकी करीब 30 बीघा फसल आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई.