Gaza Hunger Crisis: Palestine Ambassador Abdullah Abu Shawesh 'एक बोरी गेहूं की कीमत $1250!'

  • 28:56
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2025

Israel Hamas War: गाजा में मानवीय संकट ने वैश्विक ध्यान खींचा है। पालेस्ताइन के भारत में राजदूत अब्दुल्ला एम. अबू शवेश ने PTI वीडियोज को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके अपने परिवार को एक दिन में मुश्किल से एक समय का खाना मिल पाता है। उन्होंने कहा, “मेरा परिवार, मेरे भाई, भतीजे, एक समय का खाना खाकर सोते हैं, और वो भी अधूरा।” गाजा में खाद्य संकट की भयावहता को दर्शाते हुए उन्होंने खुलासा किया कि 25 किलो गेहूं की कीमत $1250 तक पहुंच गई है। पिछले कुछ दिनों में 80 से ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग भुखमरी से मर चुके हैं। डब्ल्यूएचओ और ऑक्सफैम जैसी 100 से अधिक सहायता संस्थाओं ने “सामूहिक भुखमरी” की चेतावनी दी है, जबकि इजरायल ने हमास पर सहायता लूटने का आरोप लगाया 

संबंधित वीडियो