जम्मू कश्मीर में आज निकाय चुनावों में 422 वार्डों के लिए वोटिंग हुई. औसत मतदान 38 फ़ीसदी से कुछ ऊपर रहा. लेकिन श्रीनगर, बारामूला, बांदीपोरा और अनंतनाग जैसी जगहों पर वोटिंग प्रतिशत 5-6 फ़ीसदी के भी नीचे रहा. दरअसल पीडीपी और नेशनल कॉन्फ़्रेंस जैसी पार्टियों ने 35ए के मुद्दे पर इन चुनावों का बहिष्कार कर रखा है. हालांकि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इन हालात के लिए इन पार्टियों को ज़िम्मेदार ठहराया.