Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण के (Third Phase Voting) मतदान होने वाले हैं. दूसरे दौर के मुकाबले तीसरे दौर में ज्यादा अमीर उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें पहले नंबर पर दक्षिण गोवा से बीजेपी उम्मीदवार पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो (Pallavi Srinivas Dempo) 1361 करोड़ के साथ सबसे अमीर प्रत्याशी (Richest Candidate) हैं. वहीं मध्य प्रदेश के ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 424 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसी कड़ी में सबसे गरीब प्रत्याशी की बात करें तो कोल्हापुर के इरफान के पास सिर्फ 100 रुपये हैं. जबकि बारडोली की रेखाबेन के पास मात्र 2000 रुपये हैं.