जोकीहाट की हार के बाद नीतीश कुमार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वो अपना काम कर रहे हैं, लोग वोट दें न दें. लेकिन आज ज़्यादा बड़ा एलान उन्होंने दूसरा किया. उन्होंने कहा कि शराबबंदी क़ानून में संशोधन किया जाएगा. पिछले दिनों राज्य में शराबबंदी कानून की तीखी आलोचना हुई थी. कहा गया कि इस क़ानून की सबसे ज्यादा मार गरीबों, आदिवासियों और दलितों पर पड़ रही है. जो सवा लाख से ज्यादा लोग बिहार में शराबबंदी कानून के तहत गिरफ़्तार हुए हैं, उनमें ज्यादातर इन्हीं तबकों के लोग हैं. शायद इस आलोचना का असर हो कि नीतीश अब शराबबंदी कानून में कुछ बदलाव की बात कर रहे हैं.