लेबनान में हज़ारों पेजरों में एक साथ धमाका कैसे हुआ ये अपने आप में बड़ा सवाल है। इसे लेकर दो तरह की थ्योरी दी जा रही है। कहा जा रहा कि धमाके पेजर सिस्टम को हैक कर बैट्री हीटिंग के ज़रिए किए गए लेकिन साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि पेजरों में कहीं न कहीं विस्फोटक डाला गया और फिर इस पर कोड मैसेज भेज कर धमाका किया गया। क्या कुछ जानकारी अब तक सामने आ रही है बता रहे हैं हमारे सहयोगी