Iran warns US Military and Israel of retaliation if America strikes. ईरान के हालात बेकाबू हो चुके हैं. संसद में स्पीकर ने अमेरिका और इज़राइल को 'Legitimate Targets' घोषित कर दिया है. (Donald Trump) ने भी चेतावनी दे दी है. क्या (Iran Protests) एक बड़े युद्ध (War) की वजह बनेंगे? ईरान में 116 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और इंटरनेट पूरी तरह बंद है. जानिए क्या है (Supreme Leader Khamenei) का प्लान और क्या अमेरिका (Preemptive Strike) करेगा? देखिए पूरी रिपोर्ट.