Lawrence Bishnoi latest news: लॉरेंस की 'मैडम माया' के पास हैं सारे राज़ | Rohit Godara | Crime News

  • 14:56
  • प्रकाशित: दिसम्बर 02, 2024

Lawrence Bishnoi Gang Latest News: लॉरेंस बिश्नोई वैसे तो भारत की साबरमती जेल में बंद है...लेकिन लॉरेंस की चर्चा जेल के बाहर हो रहे कारनामों के लिए होती है...कभी लॉरेंस की तरफ से किसी को धमकी दी जाती है...कभी लॉरेंस गैंग का कोई गुर्गा किसी को धमकी देता है ...तो कभी लॉरेंस के नाम पर फिरौती मांगी जाती है...ताज़ा खबर राजस्थान से आई है...वहां पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया...लेकिन सात में से जो एक नाम चर्चा में है, वो है माया...माया को इस गैंग में मैडम माया कहा जाता है....माया हथियार से लेकर वकील तक सारे इंतज़ाम करना जानती है...जेल के भीतर से बाहर तक हर जगह संदेश पहुंचाती है...और लॉरेंस का हर असानमेंट पूरा करने की क्षमता रखती है...ये रिपोर्ट देखिए.

संबंधित वीडियो