Kishtwar Cloudburst Latest Update: कश्मीर के किश्तवाड़ मे अबतक साठ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस बीच एक वीडियो आपको दिखाते हैं...बताया जा रहा है कि मचैल माता यात्रा पर गए किसी श्रद्धालु ने अपने मोबाइल कैमरे से ये वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है... इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह पहाड़ों से गर्जना करते हुए सैलाब आया और सबकुछ बहा ले गया....