खबरों की खबर : अफगानिस्तान का जिम्मा किसका?

  • 15:13
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2021
इसी चीज का डर था दुनिया को कि जब तालिबान आएगा तो तबाही मचेगी और वैसे ही कुछ स्थिति वहां हो रही है कि वहां ब्लास्ट होने शुरु हो गये हैं. अब कहना है कि आईएस-खुरासन ने किया, हमने नहीं किया. स्थिति वैसे ही बनी है और ये इसी बदलाव की वजह से हो रहा है.

संबंधित वीडियो