कर्नाटक में आज से प्री यूनिवर्सिटी परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इससे हिजाब मामला सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है. विरोध उडुपी से शुरू हुआ था, जहां आधा दर्जन लड़कियों ने हिजाब को अपना अधिकार बताते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि कर्नाटक हाइकोर्ट ने इजाजत देने से मना कर दिया था. कोर्ट ने कहा था कि स्कूल के ड्रेस कोड को फॉलो किया जाए और किसी भी धार्मिक चिह्न का इस्तेमाल क्लासरूम में नहीं किया जा सकता है.