पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत के विकास में जेटली जी का अभूतपूर्व योगदान रहा है और उनके बोद्धिक स्तर के उन्हें सदा-सदा तक याद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि एम्स से उनके पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित निवास कैलाश कॉलोनी लाया जाएगा. रविवार 10 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा, जहां पार्टी के कार्यकर्ता उनके दर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि अरुण जेटली की अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से निकाली जाएगी. हालांकि उन्होंने अंतिम यात्रा के समय के बारे में जानकारी नहीं दी है.