अरुण जेटली के अंतिम दर्शन के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी उनके निवास स्थल कैलाश कॉलोनी पहुंचे. बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हो गया, वह 66 वर्ष के थे. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से उन्हें दिल्ली के एम्स में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. अरुण जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल और निगरानी कर रहीं थी.