पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय राजधानी के कैलाश कालोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने अपने यशस्वी नेताओं में से एक नेता खो दिया. इस मौके पर वह भावुक नजर आए, उन्होंने कहा कि जेटली ने व्यक्तिगत तौर पर मेरी मदद की, मैं जब भी परेशानियों में घिरा तो जेटली जी ने ही मुझे ढांढस बंधाया और परेशानियों से बाहर निकाला. पार्टी और देश उनके योगदान को भूल नहीं पाएगा.