Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बीजेपी में जाने की अटकलों के चलते झारखंड से दिल्ली तक सियासी हलचल है. चंपई सोरेन ने दिल्ली आकर पहले इन अटकलों को गलत बताया लेकिन शाम को एक बड़ा बयान जारी कर झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने के संकेत दे दिए. आज उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मैं मुख्यमंत्री रहते बेहतर काम कर रहा था. लेकिन इस पद पर रहते हुए मेरे कार्यक्रम रद्द करवा दिए गए. लोकतंत्र में इससे अपमानजनक क्या होगा. मुझे सत्ता का कोई लोभ नहीं है. लेकिन अपनों ने जो दर्द दिया. उसे कहां जाहिर करता. चंपई सोरेन ने कहा कि विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का था लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया. इ तने तिरस्कार के बाद वैकल्पिक राह तलाशने को मजबूर हूं. झारखंड विधानसभा चुनाव तक सभी विकल्प खुले हैं. इससे पहले आज चंपई सोरेन ने अपने एक्स प्रोफाइल से JMM लीडर और मंत्री हटा लिया है. आज दोपहर जब चंपई सोरेन दिल्ली आए तो उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को गलत बताया उन्होंने कहा कि अभी मैं जहां पर हूं वहीं पर हूं.