Bihar BPSC Protest: बिहार में BPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र आंदोलन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि 13 दिसंबर को जो परीक्षा ली गई है उसे पूरे राज्य में रद्द कर दिया जाए। इस मांग को लेकर छात्र धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं और पुलिस उनपर लगातार लाठियां भांज रही हैं और वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है। साथ ही छात्रों के आंदोलन को राजनेता हाईजैक करने की कोशिश भी कर रहे हैं। RJD और लेफ्ट ने आज बंद बुला लिया। पप्पू यादव राज्यपाल को ज्ञापन दे आए। तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साध लिया और बिहार के नए नवेले नेता पीके यानी प्रशांत किशोर ने सरकार को 2 जनवरी तक का अल्टीमेटम दे दिया है।