Jharkhand News: झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार की समीक्षा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष की मौजूदगी में हुई. एक-एक कर भाजपा के हारे हुए प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी सीटों पर हार के कारण बताए. देवघर के पूर्व विधायक व प्रत्याशी नारायण दास, गिरिडीह के पूर्व विधायक व प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने अपनी-अपनी सीटों पर भितरघात की शिकायत की. वहीं, कुछ अन्य विधायक प्रत्याशियों ने भी यह बात रखी. जिसके बाद राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने लिखित में तथ्यों के साथ जानकारी देने का निर्देश दिया. बोकारो, कांके, बेरमो समेत 13 से अधिक सीटों पर जयराम महतो की जेएलकेएम पार्टी के द्वारा कैडर वोटों में सेंधमारी को हार की बड़ी वजह मानी गई. वहीं, चुनाव के ठीक पहले राज्य सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना की राशि दिए जाने को भी हार की वजह मानी गई.