दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज हमला बोलते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में अपनी जमीन खिसकती देख अरविंद केजरीवाल अब वोटर लिस्ट पर रो रहे हैं.
वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हर महीने वोटर लिस्ट से एक हजार नाम कट जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आद आदमी पार्टी के लोग बीजेपी के मतदाताओं के नाम कटवा रहे हैं और ये सब पिछले पांच साल से चल रहा है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि मकान संख्या जीरो में 144 लोग रहते हैं, ये कैसे संभव है? ये लोग आते हैं और वोट डाल के फिर कहीं चले जाते हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल कैसे जीत रहे हैं, ये अब दिखाई दे रहा है.