Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज में आस्था के महाकुंभ का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और साहित्यिक पहलू है. प्रयागराज के जाने-माने गायक Vidup Agrahari ने मशहूर सिंगर अनूप जलोटा के साथ एक Duet Song "बम लहरी" तैयार किया है जो महाकुंभ 2025 के दौरान रिलीज होगा. संगम में एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्यू में Vidup Agrahari ने अनूप जलोटा के साथ अपने नए गाने का छोटा मुखड़ा सुनाया और महाकुंभ के ऐतिहासिक और sanskritik पर बात की.